Acn18.com/कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। पसान वन परिक्षेत्र में हाथियों की सक्रियता बनी हुई है जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हाथियों ने ग्राम तराईमार के भर्रापारा ईलाके में एक ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया और भीतर रखे चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को चट कर दिया। इस घटना के बाद वन अमला सक्रीय हो गया है और ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील कर रहा है।
कटघोरा वनमंडनल के पसान वन परिक्षेत्र से हाथियों के उत्पात मचाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा ज रहा है,कि हाथी किस कदर क्षेत्र में उत्पात मचा रहे है। वीडियों में तीन हाथियों का समूह देखा जा रहा है जिनके द्वारा पहले तो एक मकान को तोड़ा गया फिर घर के भीतर रखे चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को चट कर दिया गया। पसान के तराईमार ईलाके में हाथियों की सक्रियता बनी हुई है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हाथियों ने भर्रापारा ईलाके में रहने वाले रामभरोस नामक ग्रामीण का मकान तोड़ दिया। गांव में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन अमला हरकत में आ गया है और लोगों को समझाईश देते हुए उन्हें जंगल की तरफ नहीं जाने की सलाह दे रहा है।