Acn18.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के मरवाही रेंज के जंगल में इन दिनों 5 हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। घनघोर जंगल होने से हाथियों को ये इलाका खूब पसंद आ रहा है। मरवाही रेंज में पिछले 20 दिनों से 5 हाथी विचरण कर रहे हैं। घुसरिया के तालाब में सोमवार को इन हाथियों ने खूब अठखेलियां की। पानी में नहाते हुए हाथियों का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को छू गया है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों का दल मरवाही रेंज के घुसरिया में बने तालाब के आसपास ही घूम रहा है। हाथियों ने मरवाही रेंज के कक्ष क्रमांक- 2051 घुसरिया कैम्पा तालाब में जमकर अठखेलियां कीं। हाथियों ने एक-दूसरे पर खूब पानी फेंका। सुबह से लेकर शाम तक हाथी तालाब में नहाते रहे।
इधर कुछ ग्रामीणों ने हाथियों का नहाते हुए वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। लोगों को भी तालाब के आसपास नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी की गई है।
धमतरी में भी हाथियों का दल तालाब में नहाते हुए दिखा था
धमतरी जिले के सीतानदी रेंज के जंगल में पिछले दिनों सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों ने डेरा डाला हुआ था। घने जंगल की वजह से सीतानदी रेंज में 2 महीने से हाथी विचरण कर रहे हैं।19 दिन पहले हाथियों का दल रिसगांव रेंज के कक्ष क्रमांक- 151 गादुलबाहरा के तालाब में पहुंचा था। यहां हाथियों ने दिनभर तालाब में नहाते हुए अठखेलियां की थीं। सूर्यास्त होने के बाद हाथी तालाब से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ गए थे।