छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीती रात 3 दंतैल हाथियों ने घर में अकेली रह रही महिला को कुचलकर मार डाला। हाथियों की निगरानी में लगे हाथी मित्र दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उनके पहुंचते तक हाथियों ने महिला का कुचल दिया। पूरा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के खड़़गवां का है।
जानकारी के मुताबिक, खड़गवां के जंगलों में लंबे समय से विचरण कर रहे तीन हाथी बीती रात करीब 10.30 बजे झींगापारा में पहुंचे। हाथियों ने जंगल किनारे घर बनाकर रह रही महिला विरांची देवी (65) के घर के छप्परों को उजाड़ा।
हाथी ने महिला को उठाकर पटका
इस दौरान आवाज सुनकर महिला विरांची देवी घर के बाहर निकल गई और हाथियों को देखकर भागने लगी। एक दंतैल हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया, जिससे महिला की मौके पर ही जान चली गई।
निगरानी दल के सामने मार डाला
प्रतापपुर एसडीओ फॉरेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि हाथियों की निगरानी में लगी टीम मौके पर पहुंच गई थी। अगर महिला घर से बाहर नहीं निकली होती तो उसकी जान बच जाती। निगरानी दल ने रोशनी और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ा, तब तक महिला की मौत हो गई थी।