Acn18.com/कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्राम फुलसर, रोदे और कोदवारी में 4 मकानों को तोड़ दिया। घर के भीतर रखे धान को खा गया। घटना में एक बीमार महिला बाल-बाल बच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। बताया जा रहा हैं की इस क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड घूम रहा है।जानकारी के अनुसार ग्राम फुलसर निवासी धनराज सिंह नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात के समय अचानक दंतैल हाथी पहुंचा और उसने उत्पात मचाते हुए मिट्टी की दीवार को तोड़ दिया। हाथी के आने की आहट सुनकर कमरे में सो रही बीमार महिला को किसी तरह बाहर निकाला गया। हाथी ने एक बोरी धान को सूंड से निकालकर खा गया। यहां से हाथी ग्राम पोड़ी खुर्द के खड़पड़ी पारा पहुंचा। जहां उसने तीन लोगों के मकान को तोड़ दिया है । जिसमें इतवार साय धनुवार, बुदेश्वरी बाई धनुवार और अमरलाल शामिल हैं। तीनों ने ही भागकर अपने परिवार की जान बचाई। झुंड में शामिल हाथी नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। लेकिन दंतैल हाथी अलग होकर ग्रामो में पहुंचने लगा है।ग्रामीणों के माने तो हाथी की चिंघाड़ सुनकर ही वह घर पर तेरे शहर में दबे रहे। जब हाथी घर की तरफ आता तो दूसरे घर में छुप कर अपनी जान बचाते थे ऐसे उन्हें रात भर रतजग्गा करना पड़ा वही डर के सारे में जीने को मजबूर थे।रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया है। साथ ही निगरानी भी की जा रही है। ग्रामीणों को जो भी नुकसान हुआ है उसका क्षति का आंकलन कर रहे हैं।वही हाथियों के गांव की पहुंचने की सूचना पर वन विभाग अलर्ट है और आसपास गांव में मुनादी कर ग्रामीण को जंगल की जाने से रोका जा रहा है वही हाथियों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए मना किया जा रहा है ताकि हाथी उग्र ना हो जाए।
हाथियों ने मचाया उत्पात,तोड़े चार मकान,बाल बाल बची ग्रामीणों की जान
More Articles Like This
- Advertisement -