acn18.com कोरबा / हाथियों की मौजूदगी के कारण कोरबा के कटघोरा विधानसभा में डर का माहौल बना हुआ है। कटघोरा वन मंडल के अलग अलग रेंज में इस वक्त करीब 61 हाथियों का दल विचरण कर रहा। हाथियों के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित न हो इसे लेकर वन विभाग काफी चिंतित है और हाथियों को मतदान केंद्र से दूर रखने के लिए जरुरी प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं गजयात्रा और मुनादी के जरिए लोगों को शाम ढलने से पहले ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेने की अपील की जा रही है।
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए हाथी किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। समय है चुनाव का लिहाजा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना वन विभाग और निर्वाचन आयोग दोनों के लिए चुनौती भरा काम साबित हो रहा है। हालांकि वन विभाग हाथियों को मतदान केंद्र से दूर रखने पूरा प्रयास कर रहा है। इस वक्त कटघोरा वनमंडल के अलग अलग रेंज में करीब 61 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिन्हें ध्यान में रखते हुए वन विभाग गजयात्रा और मुनादी के जरिए लोगों से अपील कर रहा है,कि चुनाव वाले दिन वे शाम होने से पहले ही वोट डाल लें। वन विभाग का प्रयास रहेगा,कि हाथी मतदान केंद्रो के नजदीक न आ सके।
हाथियों के कारण कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पर जिस तरह से काली छाया मंडरा रही है वह एक गंभीर प्रश्न है। हालांकि वन विभाग पूरा जोर लगा रहा है,कि मतदान के दौरान हाथी कोई व्यवधान पैदा ना करें। अगर ऐसा होता है,तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।