acn18.com कोरबा / वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में घूम रहे 39 हाथियों ने तीन दिनों के भीतर ही 10 किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर दिया है,इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।बताया जा रहा है कि कुदमुरा रेंज में 39 हाथी लबेद और बैगामार में बीती रात 10 किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। हाथी इसी जंगल में आसपास पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है ग्रामीणों की माने तो हाथियों की धान खान की आदत पड़ गई है और अक्सर धन खाने इस इलाके में आते ही हैं इस वजह से ग्रामीण हाथियों को नहीं भगाते हैं अगर उनके साथ छेड़छाड़ करने पर कभी भी आक्रोशित हो जाते हैं और उससे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं ग्रामीणों की कोशिश रहती है कि इसकी सूचना वन विभाग को तत्काल देते हैं इसके बाद रेस्क्यू कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ते है।
कुदमुरा रेंज में आक्रामक हुए हाथी,दस किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -