spot_img

हाथियों का आतंक: 157 हाथियों का दल अलग-अलग कर रहा विचरण, 37 किसानों की फसलें बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत

Must Read

 रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के लोटन-एडूकला परिसर के कक्ष क्रमांक 483 RF में हाथियों का एक बड़ा दल पहुंच गया है. इस दल में शामिल 36 हाथी ग्राम बोकरामुडा के आसपास इलाकों में मौजूद हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

- Advertisement -

दशहरा और दीपावली के त्योहारी सीजन के दौरान ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और हाथियों से दूर रहने की अपील की है.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में रायगढ़ जिले के जंगलों में 157 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं, जिसमें धरमजयगढ़ वनमंडल में 143 और रायगढ़ वनमंडल में 14 हाथी शामिल हैं. इस दल में 40 नर हाथी, 79 मादा हाथी और 38 बच्चे शामिल हैं.

बीती रात हाथियों के इस दल ने 37 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं वन विभाग हाथियों के मुवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बुलडोजर चला अवैध कॉलोनी पर, एसडीएम ने की कार्रवाई

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) बिलासपुर पीयूष तिवारी और नायब तहसीलदार राहुल...

More Articles Like This

- Advertisement -