spot_img

हाथी बौराया, खाने की तलाश में घर को किया धराशाई, दबने से महिला की हुई मौत, बच्ची घायल…

Must Read

acn18.com जशपुर। पत्थलगांव के डुमरबहार गांव में एक हाथी ने बीती रात घरों में तोड़-फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. हाथी की तोड़-फोड़ के दौरान घर पर मौजूद सदस्य जान बचाकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई, वहीं एक बच्ची घायल हो गई

- Advertisement -

घर की तोड़-फोड़ से मलबे में दबकर सुहानी बाई की मौत हो गई, जिस पर वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. वहीं पत्थलगांव इलाके में हाथियों के उत्पात की सूचना मिलते ही डीएफओ सहित वन अमला रात को ही मौके पर पहुंच गया. लेकिन हाथी तमाम कवायदों के बाद भी गांव से निकलने का नाम नहीं ले रहा था.

 

केवल डुमरबहार ही नहीं बल्कि दूसरे गांव में भी हाथियों का दल तोड़ -फोड़ कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि, वन विभाग का अमला ने 30 प्रभावित गांवों में 24 घंटे निगरानी का काम शुरू कर दिया है. रात को वनकर्मी मशाल लेकर तथा गांव-गांव में कोटवार भी हांका लगाकर लोगों को लगातार सतर्क कर रहे हैं.इसके बावजूद भोजन की तलाश में हाथी घरों को क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं.

CG BREAKING : बसवराजू एस. बनाए गए मुख्यमंत्री के सचिव, खाद्य और नगरीय प्रशासन विभाग का संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -