spot_img

हाथी ने 10 दिन में 6 लोगों को मार डाला:बलरामपुर में साइकिल सवार को दौड़ाकर पकड़ा; 20 फीट दूर फेंका, शव रखकर प्रदर्शन

Must Read

Acn18.com/बलरामपुर जिले के ग्राम चाकी में जंगली हाथी ने साइकिल सवार ग्रामीण को दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर उठाकर 20 फीट दूर फेंक दिया। हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने का विरोध किया और प्रदर्शन करने लगे।

- Advertisement -

वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण की बेटी को चौकीदार की नौकरी और हाथियों से बचाव के लिए उपाय का आश्वासन दिए जाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जंगली हाथी के हमले से 10 दिनों में 6वीं मौत है।

हाथी ने उठाकर दूर फेंक दिया

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चाकी निवासी ग्रामीण देवनारायण सिंह खैरवार (42) मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जंगल के रास्ते से बसकटियापारा की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे जंगली हाथी ने दौड़ाकर सूंड से पकड़ लिया।

हाथी ने ग्रामीण को उठाकर दूर फेंक दिया। हाथी के फेंके जाने पर देवनारायण दूर जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास महुआ बिन रहे ग्रामीण डरकर मौके से भाग निकले और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी।

लगातार मौत से भड़के ग्रामीण

घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। जंगली हाथी के हमले में लगातार मौत से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने वनविभाग को शव ले जाने से रोक दिया। इसकी जानकारी मिलने पर SDO फारेस्ट अनिल कुमार पैकरा, रेंजर संतोष पांडेय मौके पर पहुंचे।

मृतक देवनारायण खैरवार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें लड़की ममता खैरवार कॉलेज तक पढ़ाई कर चुकी है और बेटा नाबालिग है। जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने देवलाल की बेटी को चौकीदार की संविदा नियुक्ति देने की मांग रखी। अधिकारियों ने इसे स्वीकार कर लिया।

ग्रामीणों ने हाथी की ट्रैकिंग के लिए डिवाइस लगाने और हाथी से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग की मांग की। SDO ने इसके लिए भी आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीण मानें। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हाथियों ने 10 दिनों में 6 को मारा

चाकी में ग्रामीण पर हमला करने वाला दंतैल हाथी अब भी पास के जंगल में डटा हुआ है। ये हाथी झारखंड से छत्तीसगढ़ सीमा में घुसा है। 2 हाथियों ने पिछले 10 दिन में 6 लोगों को मार डाला है।

  • हाथी ने 31 मार्च की शाम रामानुजगंज क्षेत्र के फुलवार गांव में पति-पत्नी, उस्मान अंसारी (50 साल) और अस्मीना अंसारी (45 साल) पर हमला कर दिया था। हाथी ने अस्मीना अंसारी का बायां हाथ उखाड़ दिया था। अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल में देर रात अस्मीना की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान उस्मान की भी मौत हो गई।
  • 01 अप्रेल को हाथी ने रामपुर में महुआ बिनने गए दुर्गा प्रसाद (48 साल) को कुचल दिया था। वह अंबिकापुर कमिश्नर ऑफिस में चपरासी था। हाथी के हमले में दुर्गा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई थी।
  • 2 अप्रैल को हाथी ने शंकरगढ़ क्षेत्र में महुआ बिनने गई गिद्दी कोरवा (50) को मार डाला था। हालांकि इस घटना में जशपुर से बलरामपुर जिले में घुसा दूसरा हाथी था।
  • 3 अप्रैल को इसी हाथी ने बलरामपुर जिले के घाघरा में खेत में पानी देने गए युवक को हाथी ने कुचल दिया।
  • 8 अप्रैल आज हाथी ने झारखंड से आए दंतैल हाथी ने चाकी में देवलाल को दौड़ाकर पकड़कर फेंक दिया।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -