acn18.com सक्ती/ सक्ती जिले में हाथियों की आमदगी देने के साथ ही उनके द्वारा उत्पात मचाना शुरु कर दिया गया है। पत्थ्रा गांव के पास विचरण कर रहे हाथियों के दल ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक खेत में लगी आग को बुझाने के लिए कुछ लोगों के साथ गया हुआ था जहां हाथियों का दल पहुंच गया बाकी लोग तो भाग गए लेकिन मृतक को हाथियों ने घेर लिया और उसकी जान ले ली।
सक्ती जिले के ग्राम पत्थरा में हाथियों के दल ने एक युवक की जान ले ली। खरसिया वन परिक्षेत्र से भटककर सक्ती में पहुंचे हाथियों के दल पर वन विभाग नजर जमाए हुए हैं लेकिन ग्रामीणों की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है। बताया जा रहा है,कि हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र के पास खेत में आग लग गई थी जिसे बुझाने के लिए कुछ लोग मौके पर पहुचंे। मृतक भी आग बुझाने के प्रयास में लगा हुआ था इस बीच हाथिया का दल मौके पर आ धमका जिसे देखकर लोग भागने लगे लेकिन मृतक को हाथियों ने घेर लिया और कुचलकर गंभीर रुप से घायन कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी जान चली गई। प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा,कि वे हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र में जाने से बचे ताकी किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।
मोतिहारी में NIA का छापा, PFI के तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी