spot_img

CG में भी बदल सकती है चुनाव की तारीख!

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को मतदान तिथि निर्धारित की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है. आप के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि छठ पर्व और चुनाव आसपास होने से प्रदेश के मतदाता पशोपेश की स्थिति में हैं. चुनाव आयोग को चाहिए कि विधानसभा चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जाए.

- Advertisement -

उत्तम जायसवाल ने निर्वाचन आयोग से प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दरअसल, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. मतदान के दिन छठ महापर्व को देखते हुए प्रदेश की जनता दुविधा और परेशानी की स्थिति में है. चुनाव आयोग को जनता की तिथि बढ़ाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए उन्हें इस समस्या से मुक्त करना चाहिए. कोमल हुपेंडी ने कहा कि राजस्थान में चुनाव आयोग शादियों और देव उठनी एकादशी की वजह से 23 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख बढ़कर 25 नवंबर हो सकती है, तब छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी मामला राजस्थान प्रदेश की तरह ही जनभावना से जुड़ा हुआ है, जिस पर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन आयोग को सुनवाई करनी चाहिए.

कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिहार-झारखंड के लाखों परिवार रहते हैं. ऐसे में छठ पर्व के दौरान वो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भागीदारी नहीं कर पाएंगे, जिससे प्रदेश के मत-प्रतिशत में सीधा-सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में धूमधाम से छठ त्यौहार मनाया जाता है. छठ महापर्व के कारण हजारों लोग मतदान देने से वंचित हो जाएंगे, इसलिए तीराख को आगे बढ़ाने को कहा जा रहा है. निर्वाचन आयोग को मामले की गंभीरता को समझते हुए चुनाव तिथि को बदल प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री साय*

Acn18.com. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33...

More Articles Like This

- Advertisement -