कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले चुनाव आयोग ने सूबे की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है। शुक्रवार को इसकी बानगी देखने को मिली, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के काफिले को अचानक से चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने रोक दी। इसके बाद बोम्मई की कार की तलाशी भी ली गई। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बोम्मई के काफिले को तब रोका जब वह डोड्डाबल्लापुर में श्री घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे। बता दें कि राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर अचार संहिता लागू हो गया है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान बुधवार को हुआ। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। 13 मई को इसके नतीजे आएंगे। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा है। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल पांच करोड़ 21 लाख 73 हजार 579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2.59 करोड़ महिला, जबकि 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 9.17 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।
#WATCH | Karnataka CM Basavaraj Bommai's car checked by the Flying Squad team of the Election Commission as he was on his way to Sri Ghati Subramanya Temple in Doddaballapur
Model Code of Conduct is enforced in the State in view of the May 10 Assembly elections. pic.twitter.com/esBkFcIMAL
— ANI (@ANI) March 31, 2023