acn18.com/ नगरीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने की अभी तैयारी चल ही रही है ,इधर जिन्हें चुनाव लड़ना है उन्होंने अपने पक्ष में वातावरण बनाना शुरू कर दिया है ।एक वार्ड में तो वर्तमान पार्षद के भाई पर आरोप लगाया गया है कि उसने एक समाज विशेष के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी कोरबा कोतवाली पुलिस को दी गई हनगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 7 मोती सागर पारा के लोग बीती रात कोरबा कोतवाली पहुंचे ।इन लोगों ने बताया की वार्ड पार्षद का भाई गाली गलौज करता है और अब उसने धमकी देनी शुरू कर दी है कि तुम लोग मुझे वोट नहीं दोगे तो ठीक नहीं होगा
। बंगाली हालदार समाज के लोगों ने बताया कि ऐसा अक्सर होने से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।उनकी मांग है की पार्षद का भाई हमारे मुखिया से माफी मांगे और जिस पार्टी से आरोपी का भाई पार्षद है वह पार्टी ऐसे लोगों को टिकट देने से बचे |