संसद के मानसून सत्र का बुधवार (31 जुलाई) को आठवां दिन है। आज केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। इसके अलावा विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है।
कांग्रेस के चीफ व्हिप मनिकम टैगोर ने जाति जनगणना और महिला आरक्षण पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। पार्टी के लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने असम में बाढ़ और केरल से सांसद हिबी ईडन ने वायनाड लैंडस्लाइड पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा करने की मांग की है।
सत्र शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने स्थगन प्रस्तावों पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने कहा- प्रश्नकाल में कोई प्रस्ताव नहीं आएगा। प्रश्नकाल के बाद बात करेंगे। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल जारी है। विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग कर रहे हैं।
संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने वायनाड लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों और दिल्ली में जान गंवाने वाले 3 छात्रों के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में मौन धारण किया।
पीएम को सदन में बुलाने की मांग को लेकर नारेबाजी
लोकसभा में विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग कर रहे हैं। प्रश्नकाल में वे नरेंद्र मोदी सदन में आओ के नारे लगा रहे हैं। इन सबके बीच प्रश्नकाल जारी है।
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी
लोकसभा में प्रश्नकाल जारी है। विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव पर जवाब नहीं मिला है, इस पर वे नारेबाजी कर रहे हैं।
30 जुलाई: मानसून सत्र का सातवां दिन
संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती।
ठाकुर ने फिर कहा- आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर सांसदों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA सरकार मे शुरू हुई थी। तब किसी ने नहीं पूछा कि बजट बनाने वाले अफसरों में SC-ST, OBC कितने हैं। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में 29 जुलाई को बजट के पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाए थे। उस वक्त की फोटो दिखाते हुए पूछा था कि इसमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा अफसर नहीं दिख रहा है। 20 अफसरों ने बजट तैयार किया