acn18.com कोरबा / कोरबा के साथ ही पूरी दुनिया में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पूरे एक माह तक रमजान के रोजे रखने के बाद,चांद का दीदार होने के बाद ईद की खुशियां बांटी गई। कोरबा के सभी मस्जिदों में ईद की विशेष नमजा अता की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी गई।
कोरबा में ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। चोरों तरफ इस पर्व की खुशियां देखने को मिली। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के एक विशेष पर्व है,जिसके आगमन को लेकर समुदाय के लोगों द्वारा काफी पहले से तैयारी कर ली जाती है। रामजान के पूरे एक माह तक रोजे रखने के बाद बीती रात ईद के चांद का दीदार हुआ और गुरुवार को ईद का पर्व मनाया गया। इस मौके पर शहर के सभी मस्जिदों में काफी रौनक रही। एसईसीएल स्थित कोलियरी मस्जिद उद्यान में मुस्लिम समुंदाय के लोगों ने सामूहिक रुप से ईद की विशेष नमाज अता की।
टीपी नगर चौक स्थित गरीब नवाज मस्जिद में भी ईद के मौके पर समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया। सुरक्षा को लेकर यहां चाक चौबंद व्यवस्था रही।
दुरपा रोड स्थित ईदगाह में ईद को लेकर खास आकर्षण देखने को मिला। बड़ी संख्या में समुदाय के लोग यहां इकट्ठे हुए और ईद की खुशियां आपस में बंाटी। ईद की नमाज अता करने के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को इस पर्व की बधाईयां दी।
ईद के मौके पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिल दिन भर चलता रहा। इस दौरान लोगों के घरों पर विशेष पकवान बने और सभी ने इसका जमकर लुत्फ भी उठाया।