acn18.com कोरबा / भारत सरकार के द्वारा 5 वर्ष पहले कोरबा को सरकारी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई। जिला अस्पताल का मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध करते हुए संचालित किया जा रहा है। डॉक्टरों की पदस्थापना और संसाधनों में बढ़ोतरी के साथ अब तक कई लाख मरीजों को यहां से लाभ दिया गया है। सांसद ज्योत्सना महंत ने मेडिकल कॉलेज को 100 करोड रुपए की सहायता दिलवाने कस्वसन निरीक्षण के दौरान दिया।
राज्यों की ओर से आने वाले प्रस्ताव के आधार पर भारत सरकार सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए काम करती हैं। बीते वर्ष में छत्तीसगढ़ को पांच ऐसे मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए जिनमें एक कोरबा भी शामिल है। कोरबा में नए भवन के निर्माण का काम चल रहा है जबकि जिला अस्पताल का संचालन मेडिकल कॉलेज से एफिलेटेड कर किया जा रहा है। यहां पर मरीजों की संख्या और सेवाओं की गुणवत्ता का स्तर अच्छा होने से आसपास में भी चर्चा है। विभिन्न कार्यों के विस्तार से पहले में सांसद ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और यहां के प्रमुख अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास से मेडिकल कॉलेज को 100 करोड रुपए की वित्तीय सहायता दिलवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
संसद के अस्पताल निरीक्षण के दौरान डीन डॉक्टर अविनाश मेश्राम, मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक गोपाल सिंह कंवर, उपाधीक्षक डॉक्टर शशिकांत के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।