Acn18.comराजनांदगांव/वक्फ संशोधन बिल कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में ममता बनर्जी सरकार पर हिंदू विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए राजनांदगांव में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
शहर के महाकाल चौक में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है । यहां हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है । हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं ।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से मांग की गई। संगठन के लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को रोकने ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी।