spot_img

छत्तीसगढ़ के मंदिरों में जय श्रीराम, जय हनुमान की गूंज:बजरंग बली के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, सुबह से कई आयोजन

Must Read

हनुमान जन्मोत्सव आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज सुनाई दे रही है। राजधानी के प्राचीन मंदिरों में भी सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा है। हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। सीएम भूपेश ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है।

- Advertisement -

रायपुर में 400 साल से भी ज्यादा पुराने ​​गुढ़ियारी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही कई आयोजन हो रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका 5 जगहों पर स्वागत किया गया।

गुढ़ियारी के प्राचीन मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया।
गुढ़ियारी के प्राचीन मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया।

मंदिर के पवन सोनी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण करने वाले हनुमान जी का दोपहर 12 बजे अभिषेक किया गया। इस बार गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई वितरण की व्यवस्था रखी गई और शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है।

हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं।

महाआरती में शामिल हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्व धर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे उन्होंने भी आरती में शामिल होकर संकट मोचन हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा पंडरी मंडी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की विशेष आराधना और धार्मिक अनुष्ठान किए गए और भोग-भंडारे का भी आयोजन लगातार चलता रहा।

पुलिस करती रही निगरानी

हनुमान जयंती पर देशभर में विशेष अलर्ट को लेकर पुलिस भी राजधानी रायपुर में मुस्तैद है और समय-समय पर सभी मंदिरों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ऐसे मंदिर जहां श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है वहां पुलिस की टीम भी तैनात की गई है।

सीएम भूपेश ने दी बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवसियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। सीएम ने कहा कि आज देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिरों में जा रहे हैं और अनेक प्रकार के आयोजन भी हो रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती स्नेह सम्मेलन: गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान और विकास का संकल्प

Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी...

More Articles Like This

- Advertisement -