spot_img

गूंज हिंदुत्व की : वर्ष प्रतिपदा पर भव्य शोभायात्रा ,उज्जैन का डमरू, दुग्धाभिषेक होगा महाराणा प्रतिमा का

Must Read

acn18.com कोरबा/ सर्व हिंदू समाज इस बार हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है। हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें कई प्रकार के आकर्षण शामिल होंगे। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार ज्यादा संख्या में हिंदू समुदाय शोभायात्रा में उपस्थिति दर्ज कराएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।

- Advertisement -

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस हिंदू नव वर्ष पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं ।जिले में भी इसकी तैयारी की जा रही है। अलग-अलग स्तर पर संगठन अपने कार्यों में जुड़े हुए हैं। सर्व हिंदू समाज वर्ष प्रतिपदा को खास तरीके से बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। अनेक स्थानों पर तोरण द्वार बैनर पोस्टर और विशाल कटआउटस इस बात को दर्शा रहे है कि आयोजन बेहद भव्य होना है। कोसाबाड़ी रजगामार मार्ग स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से 22 मार्च को दोपहर 3:00 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग की विशेष साज-सज्जा की गई है यह क्रम आयोजन दिवस तक जारी रहेगा। सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा की गई। जिला संयोजक राजेंद्र तारक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नृत्य, उज्जैन का डमरू बाजा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के विशेष वाद्य, यूपी की झांकी और राजस्थान से ऊंट खास आकर्षण होंगे। मातृशक्ति शंखनाद करेगी।

हिंदू नव वर्ष पर कोरबा शहर में हमारे द्वारा किया जाने वाला आयोजन सबसे अलग होगा। लोगों को अपने धर्म और संस्कृति को लेकर जागरूक करने को जोड़ने के लिए यह कार्य होना है। सभी सम्माज की भागीदारी इसमे होगी।

आयोजकों का मानना है कि चैत्र नवरात्र और नववर्ष को लेकर चौतरफा उत्साह है । इस आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने वाली है इसलिए असुविधा से बचने के लिए लोग वाहनों के उपयोग से बचे। कोविड की विदाई के बाद इस तरह के आयोजन को लेकर कोरबा में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी तैयारी से ऐसा ही प्रतीत होता है। इसलिए 22 मार्च को शहर में कई मार्गो को डाइवर्ट करने की तैयारी भी पुलिस के द्वारा की जा रही है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

चैत्र नवरात्रि पर 110 वर्षों के बाद बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग, मिलेगा पूजा का फल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS अमित कटारिया को मिली पोस्टिंग, IAS मुकेश बंसल को CM सचिव का अतिरिक्त प्रभार

acn18.com/      रायपुर। IAS अमित कटारिया को पोस्टिंग मिल गई है। साथ ही IAS मुकेश बंसल CM सचिव...

More Articles Like This

- Advertisement -