spot_img

दुर्ग ग्रामीण विधायक ने भंडारे में श्रद्धालुओं को बांटे प्रसाद

Must Read

acn18.com/  रायपुर। दुर्ग छत्तीसगढ़ में भगवान के रूप में पूजे जाने वाले महान संत गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज का द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस सेवा, अनुष्ठान, भक्ति एवं गुणानुवाद के साथ दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया जा रहा हे दुर्ग में साध्वी डॉक्टर विजय श्री जी आर्या के सानिध्य में यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में 29 दिसंबर को श्रीकृष्ण गौशाला जीव रक्षा केन्द्र मोहलाई में गोमाता की सेवा भक्ति करने श्रमण संघ स्वध्याय मंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -

इसी दिवस रात को रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक एक शाम गुरु के नाम के साथ नवकार महामंत्र का जप अनुष्ठान जय आनंद मधुकर रतन भवन के प्रांगण में आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ प्रवर्तक गुरुदेव रतन मुनि जी महाराज के द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस तीन दिवसीय आयोजन के साथ मनाया जा रहा है। 31 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रतन पावन धाम मंगल साधना केंद्र मंगलम में गुरु भक्ति और गुणानुवाद सभा के रूप में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया जाएगा जिसमें उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि एवं साध्वी डॉक्टर सुमंगल प्रभा जी का सानिध्य प्राप्त होगा।

माता जमुना देवी निर्मल बाफना के सहयोग से पुराना बस स्टैंड दुर्ग में रतन प्रसादम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गौतम प्रसादी ग्रहण की श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ युवा श्रमण संघ के सदस्यों के सहयोग से शानदार भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, श्रमण संघ के वरिष्ठ सदस्यों की विशेष उपस्तिथि में अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा प्रवीण श्री श्रीमाल सतीश सुराणा सुरेश लूनिया टीकम छाजेड़ रमेश बाधमार संदीप सुराणा महा भडारे का आयोजन हुआ प्रातः 11:00 से 2:30 बजे तक प्रसादी ग्रहण करने वालों का तांता लगा हुआ था और सभी ने श्रद्धा भाव के साथ पुराना बस स्टैंड में प्रसादी ग्रहण की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

युवती की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत,पुलिस कर रही है मामले की जांच

Acn18.com/कोरबा में रजगामार चौकी अंतर्गत भुलसीडीह गांव में रहने वाली एक युवती की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई...

More Articles Like This

- Advertisement -