Acn18.com/दुर्ग में बच्ची से रेप-मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता के मुताबिक उसका भाई ऐसा कर ही नहीं सकता। बचपन से उसके लिए सबकुछ किया है। परिजन का शक कार मालिक पर है, जिस गाड़ी से बच्ची का शव मिला था। पुलिस पर उसे बचाने का आरोप है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोश इतना है कि, पड़ोसी महिला कहती है, कि मेरे हाथ में रिवॉल्वर दे दो मैं मर्डर कर दूंगी। चाहे मुझे फांसी हो जाए।
वहीं पीड़ित परिवार के घर पहुंची कांग्रेस जांच टीम ने भी सवाल उठाए हैं। बालोद विधायक संगीता सिन्हा के मुताबिक जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित किया जा रहा है, रात ढाई बजे सबको उठाकर ले जाना, पूछताछ के नाम पर 8 साल की बच्ची को भी प्रताड़ित किया गया। बता दें कि बच्ची से रेप-मर्डर के आरोप में जांच के बाद उसके चाचा को गिरफ्तार किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के 5 वकील लड़ेंगे केस
बच्ची से रेप और हत्या मामले में स्थानीय वकील के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के 5 वकील भी केस लड़ेंगे। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि भिलाई के वकील राजकुमार तिवारी इस केस को बिना किसी फीस के लड़ेंगे।
घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। वहीं, इस मामले में दुर्ग एसपी ने SIT का गठन किया है। यह 7 सदस्यीय टीम होगी, जो तेजी से मामले की जांच कर कोर्ट में उसे रखेगी और फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को चलाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाएगी।
इधर, दुर्ग में 24 घंटे के अंदर लड़की से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। जहां मूक बधिर लड़की (19) के मुंह बोले चाचा ने मंगलवार को घर में घुसकर जबरन उसका हाथ पकड़ा और विरोध करने पर पीड़िता का मुंह भी दबाया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया।
वकीलों का खर्च सरकार वहन करेगी
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से स्थानीय वकीलों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के पांच वकील भी होंगे। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के पांच वकीलों की टीम भिलाई आएगी।
इसको लेकर दिल्ली भाजपा से सांसद और वकील बांसुरी स्वराज से भी बातचीत चल रही है। आरोपी फांसी के तख्ते तक पहुंच सके इसके लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। इस कानूनी लड़ाई में वकीलों का जो भी खर्च होगा, उसे वो खुद जनसहयोग से वहन करेंगे और राज्य सरकार भी मदद करेगी।
ये है पूरा मामला
6 अप्रैल 2025 को ओम नगर उरला में एक 6 साल की बच्ची कन्या भोज के लिए अपने चाचा के घर गई थी। जहां चाचा बच्ची को अपने घर के ऊपर की मंजिल में बने कमरे में ले गया और अपनी भतीजी से रेप कर उसे मार डाला। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागने, इलेक्ट्रिक शॉक देने जैसी गंभीर बात भी सामने आई। मौत के बाद बच्ची की लाश को कार की डिक्की में छिपाया गया।
वहीं, इस घटना के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया था। बच्ची से रेप-मर्डर के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर प्रदेश के गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही कांग्रेस ने भी मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी।
24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात
वहीं, मासूम से रेप और हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी इलाके में मूकबधिर लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता (19) के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को जब वह घर में सो रही थी तभी उसका मुंह बोला चाचा तामेश्वर यादव (35) पहुंचा और हाथ पकड़ लिया। लड़की के विरोध करने पर उसका मुंह भी दबाया।
का मामला है। पीड़िता शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली और मोहल्ले वालों को बुला लाई। जिसके बाद सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी को मारा और पुलिस के हवाले कर दिया।