acn18.com गेवरा /एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में बीती रात जबरदस्त हादसा हुआ। खदान के भीतर खड़ी 240 टन वजनी डंपर में अचालक आग लग गई। वाहन के वाॅयर में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण डंपर में आग लगी है। आगजनी की घटना से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। समय पर दमकल वाहन के मौके पर नहीं पहुंचे डंपर धू धूकर जलता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिती का जयजा लिया। इस घटना में डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया,जिसके कारण प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।
देखिए वीडियो