acn18.com बालकों/ बालको प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ ही सड़कों के सुधारीकरण और ट्रकों से उड़ने वाली राख पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बालको में स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। रुमगरा से लेकर रिस्दा चैक पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस दौरान किसी भी वाहन को आने जाने नहीं दिया जा रहा है जिससे सभी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरबा में बालको प्रबंधन के खिलाफ एक बार फिर से प्रदर्शन शुरु हो गया है। क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देने के साथ ही सड़कों की बदहाली दूर करने के अलावा बढ़ते प्रदूषण पर पर लगाम लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। पिछले तीन दिनों से हो रहे प्रदर्शन के कारण आम जनता के साथ ही और भी कई वर्गों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रुमगरा से लेकर रिस्दा चैक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है,कि पिछले कई सालों से वे राख और कोयले का प्रदूषण झेलते आ रहे हैं लेकिल उनके बच्चों को रोजगार देने के मामले में प्रबंधन का रवैया नकारात्मक नजर आ रहा है।
विभिन्न मांगो को लेकर बालको में चक्काजाम ,भाजपा-कांग्रेस के साथ ही स्थानीय लोग जमे मौके पर, वाहनों की लगी लंबी कतार…देखिए वीडियो pic.twitter.com/shtWvFMgtr
— acn18.com (@acn18news) March 17, 2023
लोगों के प्रदर्शन कर दौरान कई बार विवाद की स्थिती भी निर्मित हो रही है। सड़क किनारे होटल चलाने वाले लोगों की प्रदर्शकारियों के साथ झड़प भी हो रही है। उनका कहना है,कि होटल के बूते ही उनके घर की रोजी रोटी चलती है लेकिन चक्काजाम के कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। इधर चक्काजाम से ट्रक चालकों की भी काफी परेशान है। पिछले तीन दिनों से वे मौके पर जमे है जिससे उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें हो रही है।
पिछले तीन दिनों से चल रहे चक्काजाम को समाप्त करने की दिशा में किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है,जिससे हर वर्ग के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। पदर्शनकारियों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि मांग पूर्ण होने की स्थिती में ही वे प्रदर्शन को समाप्त करेंगे।