ACN18.COM कोरबा /मौसम परिवर्तन के साथ सांपों का बिल से निकलना और यहां वहां लोगों पर जहर उतारने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। स्वास्थ विभाग में अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर रखी हैं। फिर भी कुछ स्थानों पर सर्पदंश के मामलों को लेकर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं। लोगों को सचेत किया जा रहा है कि झाड़-फूंक करने से सांप का जहर नहीं उतरता है।
गर्मी की विदाई और बारिश के आगमन के साथ जहरीले जीव जंतु अपने ब्लॉग से बाहर आ रहे हैं और उनकी उपस्थिति आसपास में देखी जा रही है जिसके कारण घटनाएं भी हो रही है। इसलिए लोगों को खास तौर पर रात्रि के समय अपने निवास स्थान के आसपास सुरक्षा को लेकर सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं है।
स्नेक कैचर जितेंद्र ने लोगों को बताया कि सभी सर्प जहरीले नहीं होते। इसलिए सर्पदंश की घटनाओं में प्राथमिक जानकारी होने पर लोगों के डर को दूर किया जा सकता है। वैसे भी कोरबा जिले में सांपों के निकलने पर उन्हें पकड़ने की व्यवस्था की गई है।
लोगों को जागरूक करने के लिए भी कोशिश जा रही हैं और उन्हें लगातार यह बताया जा रहा है कि सर्पदंश की घटना होने पर सबसे पहले अस्पताल का रास्ता तय किया जाए क्योंकि सर्प के काटने पर झाड़-फूंक और अंधविश्वास का कोई असर नहीं होता। इस के चक्कर में पड़ने से अनहोनी हो सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में सर्पदंश के मामले कोरबा जिले में लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए भी लोगों को इस दिशा में सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है।