Acn18.com/ कोरबा जिले की दीपिका कोयला खदान से सटे ग्राम आमगांव दर्रा खांचा के लोग उसे समय दहशत में आ गए जब खदान में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़ कर उनके गांव में गिरने लगे। कुछ लोगों के घर इससे क्षतिग्रस्त हो गए ईश्वर की कृपा रही कि यह पत्थर किसी के ऊपर नहीं गिरे वरना जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।
राजू राठौर पिता राम प्रसाद राठौर ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 3:00 बजे एसईसीएल दीपका खदान से हैवी ब्लास्टिंग होने की वजह घर के अंदर पत्थर जा गिरा। वहीं दूसरे कमरे में बैठा परिवार बाल बाल बच गया।
बताया जाता है कि इसी तरह हैवी ब्लास्टिंग का नजारा रोजाना देखने को मिलता है । हैवी ब्लास्टिंग के समय लोग घर से बाहर निकल जाते हैं लेकिन आज अचानक हैवी ब्लास्टिंग होने के कारण घर में ही परिवार के साथ लोग मौजूद थे। इसकी सूचना एसईसीएल प्रबंधन को दे दी गई है
गौरतलब है कि दीपिका खदान प्रबंधन द्वारा गांव के अधिकांश लोगों को मुआवजा दे दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है। यही कारण है कि लोग अब भी अपने घरों में रह रहे हैं।
दीपिका प्रबंधन खदान का दायरा गांव की ओर बढ़ा रहा है ।गांव से 20 मीटर तक खदान पहुंच गई है
यहां होने वाली ब्लास्टिंग कभी भी पूरे गांव को तबाह कर सकती है इसलिए एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस दिशा में ध्यान दें