acn18.com रायपुर/कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ा है. विजिबिलिटी कम होने से मंगलवर को ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही तो कहीं पर थम भी गयी. इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 28 ट्रेनें पांच तक देरी से चल रही हैं. चूंकि कई ट्रेनें अभी रास्ते पर हैं, इसलिए इनके और विलंब होने संभावना है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 28 ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है, इसलिए ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से
12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
12427 रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12919 अम्बेडकरनगर-कटरा
14207 एमबीडीपी प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस
14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन मसूरी एक्सप्रेस
12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12155रानीकमलापति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल
12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस