acn18.com कोरबा/ रंगो का पर्व होली समाप्त हो चुका है लेकिन इसका खुमार लोगों से उतरने का नाम नहीं ले रहा। घंटाघर चैक पर एक महिला शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त होकर उलजुलूल हरकतें करती हुई नजर आई। उसके पास एक छोटा बच्चा भी था जिसे समझ नहीं आ रहा था,कि उसकी मां आखिर क्या कर रही है। सड़क से गुजरते वाहनों के कारण हादसे का भय भी लगातार बना हुआ था।
बीच सड़क पर शराबी महिला करने लगी उट पटांग हरकतें ,अभी तक नहीं उतरी होली की खुमारी…देखिए वीडियो pic.twitter.com/Qdp3xRN1Sm
— acn18.com (@acn18news) March 9, 2023
बीच सड़क पर अजीबो गरीब हरकते कर रही यह महिला कौन है और कहां की रहने वाली है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है। इस तरह की हरकतें अक्सर होली के दौरान देखने को मिलती है लेकिन होली का समापन होने के बाद भी इसकी खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। घंटाघर चैक पर मुख्य सड़क के बीचों बीच यह महिला शराब के नशे में मदहोश होकर उटपटांग हरकतें कर रही थी। हाथ में लाठी लेकर उसके द्वारा एक कार सवार को भी डराने का प्रयास किया गया। उसका एक मासूम बच्चा पास में ही था जो अपनी मां की हरकतों को देख रहा था। बच्चे को भी समझ नहीं आ रहा था,कि आखिर उसकी मां यह क्या कर रही है।