acn18.com कोरबा / कोरबा जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी जहां पुलिस की छवि सुधारने में लगे हुए हैं वहीं कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी है,जो खाकी को बदनाम करने में लगे हुए है। ऐसा ही कुछ बीती रात को हुआ जहां शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस आरक्षक ने एक युवक की कार को टक्कर मार दी और उसके बाद बहस करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब हंगामा किया तब पुलिस आरक्षक बैकफुट पर आ गया।
कोरबा में बीती रात शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस आरक्षक ने एक युवक की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी,जिससे युवक की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसे चोट भी लगी है। युवक का नाम सुनील दास महंत है,जो चांपा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस कोरबा लौट रहा था,इसी बीच टीपी नगर चौक के पास पुलिस आरक्षक चंदन यादव ने सुनील की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी और उससे बहस करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब हंगामा किया तब पुलिस आरक्षक शांत हुआ और अपनी गलती मानने लगा।
जिस युवक की कार क्षतिग्रस्त हुई है वह चाहता है,कि उसकी कार की मरम्मत की जाए और आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो,क्योंकि पुलिस ही अगर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करेगी तो बाकी से क्या उम्मीद की जाए।