Acn18.com/कोरबा में सीएसईबी चौकी अंतर्गत टैक्सी स्टैंड के पास शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी थार जीप से उत्पात मचाने वाले शराबी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नात राकेश यादव है,जो दीपका के शक्ति नगर का निवासी है। बताया जा रहा है,कि आरोपी ने यातायात पुलिस चौकी के पास अपनी वाहन में शराब का सेवन किया था और पास मे ही लगने वाली चिकन चिल्ली की दुकान में मांस का सेवन किया था। नशा अधिक हो के कारण उसने एक ठेले को ठोकर मारी,फिर निगम के प्याउ की दीवार को नुकसान पहुंचाकर कई वाहन को ठोकर मारता हुआ फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से ही पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और आम जनता को बताया,कि नियम और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की पकड़ में आया शराबी थार चालक,बीच शहर में निकाला जुलूस,बीती रात टैक्सी स्टैंड के पास मचाया था उत्पात.video
More Articles Like This
- Advertisement -