acn18.com कोरबा /छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर हो रही राजनीति के बीच के प्रकार के नजारे आए दिन देखने को मिल रहे हैं। कोरबा में एक ही दिन में 4 करोड़ रुपए की शराब बिकने का रिकॉर्ड बना है। इसके बीच वीआईपी रोड मैं शराब के नशे में मदमस्त एक दंपत्ति ने जमकर तमाशा किया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया।
यह नजारा है कोरबा में सरस्वती विद्यालय के सामने वीआईपी रोड का। यहां पर एक दंपत्ति शराब के नशे में इस कदर डूब गए कि उन्हें होश ही नहीं रहा कि वह है कहां। ज्यादा नशा चढ़ने पर उन्होंने सड़क पर लौटना शुरू कर दिया। उनके द्वारा हंगामा करने से यहां अजीब स्थिति निर्मित हो गई। घटनाक्रम को मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस वीडियो को तैयार कर लिया। इस दौरान पुलिस तक बात पहुंची तब जवान यहां आए और हंगामा करने वाले पति-पत्नी को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। पहले भी ऐसे कई नजारे कोरबा में देखने को मिल चुके हैं फिर भी इनके प्रति लोगों की रूचि कम नहीं हुई है
800 एकड़ में लगाए जाएंगे 8 लाख पौधे,वानिकी दिवस पर चिल्का गांव में हुआ आयोजन