spot_img

नशाखोरों ने अस्पताल की व्यवस्था को किया तहस नहस . शराबियों ने जमकर किया हंगामा .देखिए वीडियो…

Must Read

Acn18.com कोरबा/ मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मरीज नशे में धुत होकर हंगामा मचाने लगा। उसे परिजन समझाइश देते रहे, लेकिन किसी की भी बात सुनने तैयार नहीं था। आखिरकार सुरक्षा कर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ी। परिजनों ने भी उसके हाथ बांध दिए तब कहीं जाकर वह शांत हुआ। ट्रामा वार्ड में भी एक युवक कुछ महिला कर्मचारियों से अभद्रता कर रहा था, उसकी भी जमकर खातिरदारी की गई।एक युवक को तबियत खराब होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल के मेल वार्ड में दाखिल कराया गया था। उसकी देखरेख के लिए पत्नी और मामा भी अस्पताल में ठहरे हुए थे। उनसे नजरें बचाकर युवक ने नशे का सेवन कर लिया। नशा सिर चढ़ते ही वह अस्पताल के भीतर हंगामा मचाने लगा। सूचना मिलने पर निजी सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। वे युवक को पकड़कर अस्पताल चौकी ले गए। जहां पुलिस को सामने देख युवक शांत होने के बजाए और भड़क गया। वह पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा। उसे परिजन समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह शांत नहीं हुआ। उसकी हरकत से परेशान होकर परिजनों ने हाथ को पीछे से बांध दिया। वहीं सुरक्षा कर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ी। तब कहीं जाकर युवक शांत हुआ। उसे परिजन अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर ले गए। इसके थोड़ी ही देर बाद एक अन्य युवक नशे में धुत होकर ट्रामा सेंटर वार्ड जा पहुंचा। उसने एक महिला कर्मचारी से अभद्रता शुरू कर दी। जिसकी जानकारी अस्पताल में तैनात परफेक्ट सिक्युरिटी सर्विस के सुपरवाइजर प्रीति को लगी। वह अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ ट्रामा वार्ड पहुंची। सुरक्षा कर्मियों ने नशे में धुत युवक को पहले तो समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत होने के बजाए उल जलूल बातें करते हुए धमकी देने लगा। आखिरकार खातिरदारी होने पर युवक ट्रामा सेंटर से रवाना हो गया। खास बात तो यह है कि इन दोनों ही घटनाक्रम का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर तैयार कर लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

37 लाख की हेराफेरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

रामानुजगंज। भारत फाइनेंस कंपनी में गबन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को रामानुजगंज पुलिस...

More Articles Like This

- Advertisement -