acn18.com कोरबा / पीजी काॅलेज कोरबा में सोमवार को परिवहन विभाग की तरफ से ड्राईविंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाईसेंस बनवाने को ले छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। करीब सौ की संख्या में छात्रों ने अपना लाईसेंस बनवाने आवेदन दिया जिनमें से अधिकतर लोगों को मौके पर ही लर्निंग लाईसेंस प्रदान किया गया।
वाहन चलाने के लिए ड्राईविंग लाईसेंस होना बेहद जरुर है बावजूद इसके आज भी ऐसे कई लोग है,जो बिना लाईसेंस के वाहन चलाते है। ऐसे लोगों में एक बड़ी संख्या महाविद्यालयीन छात्रों की है,जो 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके है लेकिन बिना लाईसेंस के ही वाहन चला रहे है,लिहाजा काॅलेज प्रबंधन के आग्रह पर पीजी काॅलेज कोरबा में सोमवार को ड्राईविंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने छात्रों का लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरु की और कई छात्रों को मौके पर ही लर्निंग लाईसेंस प्रदान किया।
वाहन चलाने के लिए अपना लाईसेंस बनवाने को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया और वाहन चलाने के लिए जरुरी अहर्ताओं की पूर्ती की।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा,कि लाईसेंस को बनवाने को लेकर उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों के लाईसेंस बनाए जाएंगे।
रायपुर : योग आयोग के अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को योग को अपनाने के लिए किया प्रेरित