spot_img

मालवाहक ऑटो के फिटनेस में अड़ंगेबाजी,परिवहन विभाग पर परेशान करने का लगाया आरोप चालकों ने

Must Read

acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले के मालवाहक ऑटो चालकों ने परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सख्त एतराज जताया है और प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ऑटो चालकों ने बताया कि उनके वाहनों का फिटनेस करने के मामले में विभाग लगातार अनदेखी कर रहा है। जबकि लगातार पेनल्टी करने से उनके सामने समस्या बनी हुई है।

- Advertisement -

कोरबा शहर और उपनगरी क्षेत्र सहित अंचल में हजारों की संख्या में मालवाहक ऑटो चल रहे हैं। इसके माध्यम से संबंधित लोगों को रोजगार मिला हुआ है और वे अपने सहित परिवार की जरूरतों की पूर्ति कर रहे हैं। चालकों ने बताया कि लंबे समय से सब कुछ बेहतर चलता रहा है लेकिन अब पीछे के हिस्से के साइज को लेकर परिवहन विभाग अनावश्यक परेशान करने में लगा हुआ है। फिटनेस जारी करने को लेकर विभाग का रवैया समझ से परे है।

ऑटो संघ की शिकायत है कि जांच के नाम पर कई बार हमारे वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से भारी-भरकम पेनल्टी की जा रही है।

सरकार एक तरफ बेरोजगारों को अच्छे अवसर देने के लिए स्टार्टअप जैसी योजनाएं शुरू कर रही हैं इसके अलावा और भी तरीके से उन्हें लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है इन सबके बीच मालवाहक ऑटो चलाने वाला वर्ग कोरबा जिले में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान है इन लोगों को उच्च अधिकारियों से सहयोग के परीक्षा है

गरियाबंद: खेत में ज़हर देकर मारा तेंदुए को, खाल बेचने की फिराक में पकडे गए तीन आरोपी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -