spot_img

घंटाघर मार्ग पर रेड स्नेक के दर्जन भर अंडे मिले,सुरक्षित जगह पर छोड़ने का किया गया काम…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com बुधवारी/ मौसम में बदलाव आने और प्रजनन काल में सर्पों का निकलना शुरू हो गया है। कोरबा के घंटाघर मार्ग पर नाली खुदाई के दौरान लोगों ने अजीब नजारा देखा। बाद में मालूम चला कि यह सब रेड स्नेक के अंडे है । स्नेक कैचर ने इन्हें रेस्क्यू करने के साथ सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

- Advertisement -

बुधवारी से घंटाघर मार्ग पर रिहायशी क्षेत्र के एक तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण का काम बारिश के सीजन से पहले नगर निगम करा रहा है। पिछले काफी समय से इस प्रकार की दिक्कत लोगों के सामने पेश आ रही थी इसलिए इसका निराकरण करना सुनिश्चित किया गया है। इस स्थान पर नाली निर्माण के लिए वर्तमान में मिट्टी हटाने का काम जारी है। इलाके के लोगों ने एक जगह देखा कि किसी चीज के अंडे मौजूद है। आशंका के आधार पर उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम को जानकारी दी। लोगों की यह आशंका सच साबित हुई जब यह पाया गया कि एक दर्जन से ज्यादा अंडे मौजूद है जो रेड स्नेक के है।

मौके पर काफी तलाश करने पर भी किसी भी सर्प का पता नहीं चला। इसलिए एक बार और यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

मौसम बदलने के साथ आसपास में खतरा बढ़ने लगा है और लोगों का डर भी बढ़ गया है। इन कारणों से जरूरी कदम उठाने के साथ लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इससे पहले कई क्षेत्रों में सर्प और अजगर का रेस्क्यू करने के साथ दूल्हे बालको रेंज के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।

देशभर के संत आज रायपुर में:अवधेशानंद गिरी की अध्यक्षता में लिया जाएगा हिंदू राष्ट्र और CG को धर्मांतरण मुक्त बनाने का संकल्प

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चोरी के डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया,कुसमुंडा खदान की घटना,प्रबंधन पर फिर उठ रहे सवाल

कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी की घटनाएं फिर बढ़ रही है। खदान के भीतर...

More Articles Like This

- Advertisement -