spot_img

डॉक्टर ने खुद को एनेस्थीसिया देकर की खुदकुशी, हेवी डोज से मौत की जताई जा रही आशंका

Must Read

रायपुर. राजधानी में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर सोमवार को अपने घर में खुद को एनेस्थीसिया (बेहोशी का इंजेक्शन) लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक डॉक्टर का नाम संस्कृति कामरान है. वह एमबीबीएस थी. प्राइवेट हास्पिटल में नौकरी करती थी. मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. किसी तरह का सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है.

- Advertisement -

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों सौंप दिया. पीएम रिपोर्ट के बाद वजह का खुलासा हो पाएगा. वहीं पुलिस डॉक्टर के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह किसी न किसी कारण से अवसाद (डिप्रेशन) में थी.

कोतवाली थाना प्रभारी वितीन दुबे ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. टैगोर नगर निवासी संस्कृति के परिजनों ने बताया कि शाम को करीबन पांच बजे वह अपने कमरे के वाशरूम में गई थी. कुछ देर तक जब बाहर नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. कोई आवाज नहीं आने पर धक्का देकर दरवाजा खोला गया. वाशरूम में वह बेसुध पड़ी थी. जिसके बाद परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -