पाली। पाली क्षेत्र में गणपति विसर्जन का दौर जारी है। भक्तगण और समिति पदाधिकारी बाजे गाजे के साथ विसर्जन कर रहे हैं । विसर्जन के लिए पटेल पारा की समिति के द्वारा लगाए गए डीजे को पाली पुलिस ने जप्ती कर लिया। इसके बाद समिति के साथ पूरे मोहल्ले की महिलाएं पुरुष युवा थाने पहुंच गए और पुलिस कारवाई का विरोध करने लगे। पुलिस ने हाई कोर्ट के नियमों का हवाला देते हुए डीजे बजाने पर प्रतिबंध होने की बात कह कर अनुमति देने से मना कर किया। मोहल्ले वासी काफी देर तक थाने में ही बैठे रहे । मोहल्ले वालों ने पुलिस कारवाई पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व नगर आसपास के क्षेत्र में गणेश विसर्जन पर देर रात तक डीजे बजाने पर रोक क्यों नहीं लगाई गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पूर्व घटी घटना के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए डीजे बजाने पर किसी भी तरह अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
गणेश विसर्जन करने जा रहे हैं डीजे को पुलिस ने किया जब्त, लोगों ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के लगाया आरोप
More Articles Like This
- Advertisement -