दिव्यांग युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग:लोग बनाते रहे वीडियो, बहन को अस्पताल लेकर जा रही युवती ने की मदद

Acn18.com/बिलासपुर में अरपा नदी पर बनी इंदिरा सेतु पुल से दिव्यांग युवक ने छलांग लगा दी। उसे देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन, उसकी मदद करने के बजाए लोग वीडियो बनाते रहे। तभी वहां से अपनी बहन को अस्पताल लेकर जा रही युवती मदद के लिए आगे आई। वह पुल से नीचे कूद कर नदी में गई और पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए भेजा। इस दौरान दिव्यांग युवक ने बताया कि वह अपने घरवालों से परेशान हो गया है, जिसके कारण यह कदम उठाने जा रहा था।

बुधवार को अरपा नदी स्थित इंदिरा सेतु पुल पर एक दिव्यांग युवक अपनी बाइक में सवार होकर आया। फिर उसने बाइक खड़ी की और सीधे पुल से नदी में छलांग लगा दिया। युवक जिस जगह पर कूदा था वहां पानी नहीं था, जिसके कारण नीचे जमीन में गिरने से वह घायल पड़ा रहा।

वीडियो बनाते रहे राहगीर, युवती ने की मदद
जैसे की युवक के नदी में कूदने की जानकारी मिली, लोगों की भीड़ जुट गई और पुल पर जाम की स्थिति बन गई। इस बीच अपनी बहन को लेकर इलाज कराने जा रही कुदुदंड की रानी चौहान नाम की युवती भी रूक गई। इस दौरान युवक की कोई मदद नहीं कर रहा था। बल्कि, सभी वीडियो बनाने में लगे थे। इस पर युवती पुल से कूद कर नीचे गई। तब दिव्यांग युवक घायल पड़ा था। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम शेखर यादव (25) पिता सुरेश यादव है और कुदुदंड में रहता है। इस बीच युवती ने पुलिस को बुलाई। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और इलाज कराने के लिए उसे सिम्स लेकर गई।

युवक बोला-घरवाले करते हैं परेशान
इस दौरान पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे घरवाले परेशान करते हैं, जिसके कारण वह आत्महत्या करने जा रहा था। वह एक हाथ से दिव्यांग है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर सकता। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी, खबर मिलते ही उसके पिता सिम्स पहुंचे।