Acn18.comकोरबा/ कोरबा जिले के ग्राम पंचायत कराई नारा के अंतर्गत ग्राम सीधा पाठ में सरकार द्वारा खनिज न्यास मद से संचालित पेयजल सुविधा विस्तार कार्य का दुरुपयोग करने की शिकायत की गयी हैं। जानकारी के अनुसार आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की एक ग्राम निवासी द्वारा इस शासकीय बोर का उपयोग व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है, जो कि जनहित में संचालित इस योजना के उद्देश्यों के विपरीत है।
यह योजना विशेष रूप से ग्रामीणों को स्वच्छ और सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, परंतु इसका निजी लाभ के लिए उपयोग किए जाने से ग्रामीणों में असंतोष की भावना उत्पन्न हो गई है।
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और ग्राम पंचायत सरपंच को उचित दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि यह जल सुविधा आम जनता के लिए है और इसका लाभ समस्त ग्रामीणों को समान रूप से मिलना चाहिए। जनपद उपाध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी और भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए सतत निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से अपील करी कि यदि कहीं पर इस तरह की कोई अन्य अनियमितता हो तो वे तत्काल प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर समाधान हो सके।