spot_img

जिला दण्डाधिकारी श्री झा ने दीप नंदा उर्फ गुल्ली को किया जिला बदर, एक साल तक नहीं कर सकेगा कोरबा सहित सीमावर्ती जिलों में प्रवेश

Must Read

कोरबा 20 अप्रैल 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव झा ने जिले के आदतन अपराधी श्री दीप नंदा उर्फ गुल्ली पिता अनिल नंदा उम्र 29 वर्ष, निवासी नंगोईखार को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। श्री झा ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-3 एवं 5 के तहत् दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 202105050400016 / 2020-21 में पारित आदेश दिनांक 20/04/2023 अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर जिला- कोरबा तथा समीपवर्ती राजस्व जिला बिलासपुर जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। उन्होंने श्री दीप नंदा उर्फ गुल्ली पिता अनिल नंदा उम्र 29 वर्ष, निवासी नंगोईखार स्वयं स्वीट्स के पीछे, थाना-दर्री, जिला-कोरबा को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -