Acn18.com/प्रदेश आयुष विभाग के निर्देश पर कोरबा के ओपन थियेटर स्थित पुरातत्व संग्रहालय के पास एक दिवसीय निःशुल्क आयुष मेले का आयोजन किया गया। जहां पंचकर्मी से लोगों का उपचार करने के साथ ही दवाईयों का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही जड़ी-बूटियों की प्रदर्शन भी लगाई गई।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरबा में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला ओपन थिएटर परिसर जिला पुरातत्व संग्रहालय के सामने लगाया गया। यहां पर पीड़ितों की जांच के साथ उन्हें परामर्श और निशुल्क दवाई भी दी गई। शिविर के प्रभारी उदय शर्मा के साथ ही आयुष विभाग के प्रभारी जिला अधिकारी डॉक्टर प्रदीप जैन के मार्गदर्शन में शिविर संपन्न हुआ। बताया गया कि शिविर में एलर्जी, चर्म रोग, उदर रोग, मधुमेह, साइटिका, मुहासे, बालों से संबंधित समस्या और सिकल सेल एनीमिया समेत अनेक बीमारियों का उपचार किया गया। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक पद्धति के विशेषज्ञों ने यहां पर अपनी सेवाएं दीे। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रदीप जैन ने बताया,कि आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिससे कठिन से कठिन रोगों का उपचार संभव है। शिविर में लोगों को पंचकर्म से उपचार किया गया इसके साथ ही उन्हें जरुरी दवाएं भी दी गई।
आयुष मेले के दौरान लोगों का उपचार करने के साथ ही जड़ी-बूटियों की प्रदर्शन भी लगाई गई जहां पहुंचने वाले लोगों को आयुर्वेद से संबंधित जरुरी जानकारी दी गई।