Acn18.com/मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होकर चल रहे कोरबा के जिला अस्पताल के एक्सटीरियर कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है। acn न्यूज़ के द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर कार्य एजेंसी हरकत में आई है। उसके द्वारा अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि हर हाल में 1 महीने के भीतर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
जिला अस्पताल के एक्सटीरियर के अलावा अन्य कार्यों को करने के लिए नगर निगम ने जिम्मेदारी दी है। कई लाख रुपए इस काम पर खर्च किए जा रहे हैं। एक स्थानीय पार्टी को यह काम नगर निगम ने आवंटित किया है। कुछ दिन पहले आधा अधूरा काम को बीच में छोड़कर कंस्ट्रक्टर गायब हो गया था जिस पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने नगर निगम को अवगत कराया था। मीडिया में खबर आने के बाद इस दिशा में आवश्यक कोशिश की गई। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद रुका हुआ काम शुरू हुआ है। 1 महीने में यहां के सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि समय सीमा में यहां का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। ऐसा हो रहा है कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।