spot_img

शराब पीने के बाद विवाद ,सगे भाई की हत्या, हीरागढ़ में हुई घटना, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Must Read

acn18.com नवागढ़ /नवंबर 2018 कांग्रेस के द्वारा जन घोषणा पत्र में सरकार बनने पर शराबबंदी करने की बात जरूर की गई जो हवा हवाई साबित हो रही है। इधर शराब के कारण लगातार घटनाएं हो रही है। जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत दो भाइयों में शराब पीने के बाद विवाद हुआ और इस दौरान एक की हत्या हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -

नवागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत हीरागढ़ नामक गांव में हुई इस घटना में छोटे भाई राकेश कश्यप ने अपने सगे भाई श्रीनाथ की डंडे से हमला कर जान ले ली। खबर के अनुसार यह दोनों शराब के नशे में थे दोनों ने गांव की नहर के पास विवाद किया और मामला उलझने पर पास में मौजूद डंडे से राकेश ने बड़े भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। संजय की सूचना पर कोटवार ने यहां का जायजा लिया और पुलिस को जानकारी दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि श्रीनाथ कश्यप की मौत के लिए कुल मिलाकर शराब का सेवन ही सबसे बड़ा कारण बना है। शराब के चक्कर में पड़ने से इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हुई और यह मामला हत्या तक जा पहुंचा।

नवागढ़ पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध धारा 302 के तहत दर्ज किया है आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है। याद रहे जांजगीर चांपा जिले में अनेक स्थानों पर शराब के अवैध ठिकानों के साथ-साथ शराबबंदी के वायदे को निभाने के लिए अनेक मौकों पर महिलाओं की ओर से प्रदर्शन किए गए हैं। विपक्षी दल भाजपा भी इस मुद्दे पर सरकार को बार-बार घेरता रहा है। इन सबके बावजूद शराबबंदी की घोषणा पर अमल करने को लेकर कोई खास हलचल सरकार के स्तर पर नहीं हो सकी है। जिस तरह से हालात बन रहे हैं उससे लगता है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में शराबबंदी का मामला एक बार फिर तूल पकड़ेगा।

झटपट न्यूज

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -