spot_img

विस्थापित समुदाय ने सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, 40 वर्ष बीतने पर भी समस्याएं जस की तस

Must Read

acn18.com कुसमुंडा / साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा खदान विस्तार के लिए जमीन अर्जित करने के बाद विस्थापितों को सुविधा नहीं दी गई है। प्रभावित वर्ग इस वजह से परेशान है। छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में विस्थापित लोगों ने सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

- Advertisement -

रोजगार और बसाहट जैसे मुद्दे को लेकर कुष्मांडा क्षेत्र में काफी समय से तकरार बनी हुई है और आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कुछमुंडा परियोजना विस्तार के लिए 40 वर्ष पहले आसपास के कुछ गांव की जमीन अर्जित की गई। काफी लंबा समय गुजारने पर भी प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधा देने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई। लगातार पत्राचार और आश्वासन से दुखी होकर विस्थापित समुदाय ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आधे कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया । उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए प्रबंधन के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। इससे पहले भी विस्थापित संगठन की ओर से इस मामले को लेकर कई अवसर पर प्रदर्शन किए गए हैं। उस समय भी प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए आश्वासन दिया गया लेकिन आगे कुछ नहीं हो सका। इन सब कारणों से दुखी होकर विस्थापित संगठन एक बार फिर 2024 के पहले दिन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गया

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

काली मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी ले गए चोर,दो लाख के आभूषण पर भी हाथ किया साफ

Acn18.com/पिछली रात पाली के काली मंदिर में हुई चोरी की घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया। सुबह...

More Articles Like This

- Advertisement -