एशिया कप के फाइनल के दौरान भारतीय फैंस के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबले को देखने से भारतीय फैंस को इसलिए रोका गया क्योंकि, फैंस ने इंडियन जर्सी पहन रखी थी। इतना ही नहीं भारतीय फैंस को श्रीलंका या फिर पाकिस्तान की जर्सी पहनने के लिए मजबूर किया गया।
टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले फैन क्लब ‘भारत आर्मी’ के एक सदस्य ने रविवार को दावा किया है कि उन्हें और दो अन्य प्रशंसकों को भारतीय जर्सी पहनने के कारण स्टेडियम में नहीं जाने दिया गया। उन्हें वापस भेज दिया गया। ‘भारत आर्मी’ ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला व्यवहार था कि हम और अन्य भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैच देखने नहीं जा सकते।’
उन्होंने ICC और ACC को टैग करते हुए लिखा- हमारे कुछ सदस्य एशिया कप का फाइनल मैच देखने गए। वहां लोकल ऑफिसर और पुलिस ने उनसे कहा कि आप स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उन्होंने खराब व्यवहार किया। हम आपसे विनती करते हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया।