acn18.com कोरबा/ दिवाली के मद्देनजर पटाखों की बिक्री के बाद टीपी नगर स्थित प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर कचरे से पट गया है। पटाखा व्यवसाईयों ने जहां तहां कचरे को फेंक दिया है जिससे गंदगी पसरी हुई है। इस स्थिती के लिए जिला फुटकर पटाखा व्यापारी संघ को जिम्मेदा माना जा रहा जिनके द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई।
कोरबा का जिला फुटकर पटाखा व्यापारी संघ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति किस तरह लापरवाही बरती इसका ताजा उदाहरण प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में देखने को मिला जहां पटाखों की बिक्री करने के बाद स्टेडियम को साफ करवाने की जहमत नहीं उठाई गई। पटाखा व्यापारी अंदर और बाहर कचरे को छोड़कर भाग गए। सुबह जब हमने स्टेडियम परिसर का जायजा लिया तो जहां तहां कचरा पसरा हुआ था। पटाखा संघ की जिम्मेदारी बनती थी,कि परिसर को साफ-सुथरा रखे लेकिन उसके द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिसे लेकर आस पास के लोगों ने नाराजगी जताई है।
दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, AQI खतरनाक स्तर पर