ACN18.COM कोरबा/तय समय के बाद मानसून के तेवर कुछ मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं और इसके प्रभाव से कोरबा जिले में बारिश हो रही है। बारिश से राहत जरूर मिली है लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी का फैलाव हो गया है। इसके चलते लोगों की परेशानी बड़ी हुई है और बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
कोरबा के नए रिहायशी क्षेत्रों में बारिश के साथ अब समस्याएं भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगी हैं। एसईसीएल हेलीपैड के पीछे सरकार की योजना के अंतर्गत आवासीय क्षेत्र विकसित किया गया है। इसके दूसरी तरफ सामुदायिक भवन की सुविधा दी गई है ताकि वहां पर विभिन्न प्रकार के आयोजन हो सके। खबर के अनुसार मानसून सीजन में अब तक की जोरदार बारिश के कारण इस इलाके में यहां-वहां बरसाती पानी के साथ गंदगी भी आ गई। बारिश थमने के बाद उसने अपना रंग दिखाया। दोपहर बाद तेज धूप होने पर यहां अजीब दुर्गंध का सामना लोगों को करना पड़ा। इससे वह काफी परेशान हुए। नागरिकों ने बताया कि बारिश से पहले इस इलाके में गंदगी को हटाने का काम नहीं किया गया होगा जिसने अब नागरिकों के लिए समस्याओं को पैदा कर दिया। मगर यहां से अपशिष्ट हटाने के साथ कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जाता है तो आगे बीमारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा बारिश से पहले यहां के बड़े नालों और नालियों की सफाई कराने के लिए अभियान चलाया गया। मौके से बड़ी मात्रा में मलवा निकालने के साथ उसे हटवाया गया। इन सबके बावजूद कई दूसरे इलाके समस्या ग्रस्त हुए हैं जिनकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। आने वाले दिनों में यहां के लोगों को ज्यादा परेशान ना होना पड़े इसके लिए नगर निगम के स्वच्छता विभाग को गंभीरता दिखाने के बारे में सोचने की जरूरत है।