spot_img

निदेशक तकनीकी एस.के. पाल को मिला बेस्ट डायरेक्टर सम्मान

Must Read

Acn18.com/कोरबा, जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित 23वें वार्षिक जियोमाईनटेक सिम्पोजियम के दौरान मिनी रत्न उपक्रम एसईसीएल को प्रतिष्ठित गोल्डन रेनबो पुरस्कार 2022-23 प्रदान किया गया। समारोह में कम्पनी के निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल को बेस्ट डायरेक्टर कॉरपोरेट मैनेजमेंट इनोवेटिव लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 22-23 प्रदान किया गया।

- Advertisement -

उक्त अवार्ड मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार अमत, कैबिनेट मंत्री, वन व पर्यावरण, पंचायती राज, पेयजल, सूचना व जनसंपर्क, ओडिशा सरकार के करकमलों से प्रदान किया गया। एसईसीएल को यह पुरस्कार उत्पादन, पर्यावरण संवर्धन, एचआर एक्सीलेंस, स्वच्छ भारत अभियान तथा आपदा प्रबंधन में कुशल प्रदर्शन, मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, सीएसआर कार्य तथा सेफ्टी आदि मानकों पर बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रदान किया गया है। बीते वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने शानदार प्रदर्शन किया है। कम्पनी ने 167 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जो कि स्थापना से किसी भी एक वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन है। एसईसीएल ने वार्षिक आधार पर 24.5 मिलियन टन का ग्रोथ दर्ज किया है जो कि किसी भी एक वर्ष में सर्वाधिक अभिवृद्धि है। इसके साथ कंपनी द्वारा ओबीआर और डिस्पैच में भी नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही गत वित्तीय वर्ष में सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए लगभग 45 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। एसईसीएल की विभिन्न खदानों से उत्पादन बढ़ाने व बंद पड़ी खदानों को चालू करने में पाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी का नतीजा रहा कि वर्ष 2022-23 में पहली बार एसईसीएल द्वारा 3 खदानों को एमडीओ मोड पर संचालित करने के लिए एलओए जारी किया गया। कम्पनी की 6 परियोजनाओं में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण स्वीकृति हासिल की गयी, जिससे सालाना 9 मिलियन टन से अधिक उत्पादन क्षमता का विस्तार हुआ। कम्पनी ने रामपुर-बटुरा परियोजना की शुरूआत की वहीं आमाडाण्ड, अमगांव, राजनगर ओसी जैसे बंद परियोजनाओं को पुन: शुरू किया गया।

समारोह में आर.पी. साह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र को येलो सफायर ओवरआल प्रॉडक्शन ग्लिटर अवार्ड, बी.के. जेना महाप्रबंधक (पर्यावरण) को ग्रीन एमराल्ड एनवायरनमेंट एक्सलेन्स अवार्ड और आर.के. पटेल, महाप्रबंधक (खनन) को ब्लू एगेट मशीनरी ईक्विपमेंट मैंटेनेंस अवार्ड प्रदान किया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -