acn18.com छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक ट्रे्न रद्द हो रही हैं।
- Advertisement -
सारनाथ एक्सप्रेस को 40 दिनों के लिए रद्द किया गया।
अब निजामुद्दीन अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 5 दिसंबर से 29 फरवरी तक बंद रहेंगी।
अंबिकापुर निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी।
कोहरे का असर रेल यातायात पर
र्दी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे कोहरे का असर भी दिखने लगा है. जबकि दिसम्बर में कोहरा काफी बढ़ जाती है. दिन में कोहरा आम जनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर देता है. इसका अच्छा खासा असर रेल यातायात पर भी पड़ता है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार दिसम्बर से लेकर फरवरी माह तक कुछ दिन ऐसे भी हैं, जिसमें विजिबिलिटी नहीं रहने की संभावना है.