कोल इंडिया की रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ 2 मार्च से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे प्रभावित किसान
acn18.com कुसमुंडा /छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने कुसमुंडा में जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर 487 दिनों से चल रहे धरना स्थल में बैठक कर देश हित के नाम पर भू विस्थापित किसानों से आजीविका के साधन जमीन का अधिग्रहण करने के बाद भू विस्थापितों के जीवन को अंधकार बनाने वाले नीतियों एवं एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा भू विस्थापितों की समस्याओं के प्रति गंभीरता से समस्याओं का निराकरण नहीं करने के खिलाफ और प्रत्येक खातेदार को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू करने तक 2 मार्च से कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बैठने की घोषणा की है जिसकी सूचना प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन को दी गई है।
किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि पूरे देश मे आजादी के बाद से अब तक विकास परियोजना के नाम पर गरीबों को सपने दिखा कर करोड़ो लोगों को विस्थापित किया गया है और अपने पुनर्वास और रोजगार के लिए भू विस्थापित परिवार आज भी भटक रहे हैं। किसान सभा नेता ने कहा कि रोजगार देने का सपना दिखा कर किसानों से जमीन एसईसीएल ने अधिग्रहण कर लिया लेकिन आजीविका का साधन जमीन जाने के बाद रोजगार के लिए किसान भटक रहे हैं। पिछले चार दशकों से भू विस्थापित रोजगार के लिए एसईसीएल कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें रोजगार देने से इंकार किया जा रहा है। किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है एसईसीएल प्रबंधन और सरकार सभी भू विस्थापित परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करे नहीं तो कोयला उत्पादन को भी पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा और कोयला से जुड़े किसी भी अधिकारी और मंत्री के दौरे का भी विरोध किया जाएगा।
भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष रेशम यादव और सचिव दामोदर श्याम ने कहा कि एसईसीएल रोजगार देने के अपने वायदे पर अमल नहीं कर रहा है और जिला प्रशासन के कार्यालयों में सत्यापन और अन्य दस्तावेज तैयार कराने के लिए भू विस्थापित महीनों चक्कर काट रहे है। अब भू विस्थापितों ने जमीन के बदले रोजगार मिलने तक संघर्ष और तेज करने का निर्णय लिया है।
किसान सभा ने भू विस्थापितों के लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर सभी भू विस्थापितों को रोजगार देने की मांग को लेकर 2 मार्च से कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है और मांग पूरी नहीं होने पर 10 मार्च को कुसमुंडा में महाबंद की चेतावनी दी है।
दो बच्चे घर के सामने से हुए लापता , पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपूर्द