spot_img

ढाबा संचालक चाकूबाजी मामले में गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने लिया एक्शन

Must Read

मुंगेली; चाकू से ढाबा संचालक शरद साहू उर्फ नानू पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी योगेश साहू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खुद भी ढाबा संचालक है और दोनों का ढाबा आपस में लगा हुआ है. दोनों के बीच ग्राहकी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान चाकूबाजी की घटना हुुई. पीड़ित शरद साहू ने मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अगस्त को रात करीब 9 बजे खर्राघाट के पास ढाबा में शरद साहू हिसाब-किताब कर रहा था, तभी योगेश साहू अपने ढाबा से मेरे ढाबा में आया और मेरे दुकान के ग्राहक को बुला लेते हो बोलते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. इसके बाद अचानक दुकान में रखे सब्जी काटने वाले चाकू (चापट) को उठाकर गर्दन के बगल व पीछे तरफ, सीना, हाथ और पेट में वार कर चोट पहुंचाया है. सिटी कोतवाली प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित शरद की रिपोर्ट पर बीएनएस की विभिन्न धारा 296,118(1) 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई. आरोपी योगेश साहू को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -